जादूगोड़ा.
पोटका थाना के हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर काली मंदिर के समीप अनियंत्रित बाइक दीवार में टकरा गयी. इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज पोटका सीएचसी में चल रहा है. घटना शनिवार शाम लगभग चार बजे की है. हाता की ओर से दो युवक बाइक से जादूगोड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कालिकापुर काली मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी. इससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पोटका सीएचसी भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल का इलाज किया जा रहा है. घायल की भी स्थिति काफी गंभीर है. वह भी बोलने की स्थिति में नहीं है. घायल के जेब मे मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम सुशांत महतो है. वह बंगाल के रघुनाथपुर धाबनी का रहने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

