घाटशिला.
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को घाटशिला-मऊभंडार के पंडालों का जायजा लिया. उन्होंने कमेटियों से प्रवेश और निकास द्वार, सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी कैमरा और सूचना तंत्र की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.विसर्जन घाट पहुंचे, सुरक्षा पर जोर
ग्रामीण एसपी ने सुवर्णरेखा नदी स्थित विसर्जन घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. नदी का जलस्तर बढ़ता देख विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि पंडालों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, महिला और पुरुषों के लिए अलग प्रवेश व निकास द्वार तथा सीसीटीवी कैमरा और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इससे आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि जिले में दुर्गा पूजा वृहद स्तर पर होती है. प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सजग है. इस बार बारिश अधिक हुई है, इसलिए विसर्जन के दौरान विशेष एहतियात जरूरी है. पूजा समितियों और घाट निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को सभी तैयारी सही ढंग से करने का निर्देश दिया. मौके पर घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह, मुसाबनी थाना प्रभारी अंकुज कुमार सिंह, ओपी प्रभारी पंकज कुमार, समाजसेवी कालीराम शर्मा आदि उपस्थित थे.
मुसाबनी पहुंचे ग्रामीण एसपी, पूजा व विसर्जन की तैयारियां देखीं
मुसाबनी. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मुसाबनी थाना में पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. श्री गर्ग ने सुवर्णरेखा नदी के बेनासोल घाट पर विसर्जन के संबंध में जानकारी ली. पूजा पंडालों में सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बेनासोल स्थित विसर्जन घाट का निरीक्षण किया. मौके पर डीएसपी संदीप कुमार भगत, घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुजुर, घाटशिला के इंस्पेक्टर बीएन सिंह, मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

