घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बालीगुमा में दांयी नहर मुख्य कैनाल का गेट बंद कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया. बालीगुमा से बड़ाजुड़ी तथा नूतनडीह और तामुकपाल गांव तक किसानों के खेतों में शाखा कैनाल से पानी पहुंचाने का काम मंगलवार शाम से चल रहा है.
सही समय पर वर्षा नहीं होने के कारण किसान चिंतित हैं, लेकिन शाखा कैनाल से पानी छोड़ने के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आने लगी है. शाखा कैनाल से छोड़े गये पानी को किसान अपने खेतों तक ले जा रहे हैं.
वहीं सुवर्ण रेखा परियोजना के विभागीय पदाधिकारी भी इसकी निगरानी में जुटे हैं. बालीगुमा के किसान सुशील भकत ने बताया कि सही समय पर सुवर्ण रेखा के विभागीय पदाधिकारी द्वारा पानी छोड़ा गया. किसान सही समय पर खेती लेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पांच बजे से इस क्षेत्रों में पानी छोड़ा गया है. बड़ाजुड़ी, बदीबांध, नूतनडीह और तामुकपाल में बनाये गये सिंचाई नाला से किसानों के खेत तक पानी पहुंचने लगा है.