धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के डीएन ओड़िया प्राथमिक विद्यालय से तड़ित चालक की चोरी 16-17 जून की रात अज्ञात चोरों ने कर ली. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीके अधिकारी ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर दी है.
आवेदन में कहा गया है कि सुबह लगभग साढ़े छह बजे एसएमसी के अध्यक्ष ने उन्हें दूरभाष पर स्कूल के तड़ित चालक की चोरी होने की सूचना दी.
वे स्कूल पहुंचे, तो तड़ित चालक वहां नहीं था. इसके बाद सीआरपी रंजन सिंहदेव और बीआरपी त्रिविद दास स्कूल पहुंचे. दोनों ने थाना को सूचना तड़ित चालक चोरी होने की सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.