प्रभात इम्पेक्ट. प्रतिनिधि, रानीश्वर पीएचसी बांसकुली परिसर में नये प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के लिए खोदे गये गड्ढे को संवेदक ने बंद कर दिया. इस संबंध में प्रभात खबर में एक दिसंबर को पीएचसी बांसकुली परिसर में खोदे गये गड्ढे से हादसे का डर शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व संवेदक ने गंभीरता से लेते हुए पहल करते हुए गड्ढे को बंद करा दिया. परिसर में नये स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के लिए जगह चिह्नित कर संवेदक के द्वारा नींव खुदाई के लिए गड्ढा खोदा गया था. स्थानीय लोगों ने एक ही कैंपस में दो-दो भवन निर्माण का विरोध किये जाने पर बांसकुली पीएचसी से भवन स्थानांतरण कर सिजुआ लैंपस के पास नये भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करायी गयी है. पर संवेदक के द्वारा बांसकुली पीएचसी परिसर में खोदे गये गड्ढे को छोड़ दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

