19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन डेड, सिर्फ बॉडी फंक्शनल, दुमका में बोले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

Ramdas Soren Brain Dead: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री ब्रेन डेड हो गये हैं. सिर्फ उनकी बॉडी फंक्शनल है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के बेहतर इलाज के प्रयास जारी हैं. अमेरिका के डॉक्टरों की भी सलाह ली गयी है. इस पर रविवार को विचार किया जायेगा.

Ramdas Soren Brain Dead| दुमका, आनंद जायसवाल : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति काफी गंभीर है. उनका ब्रेन डेड हो चुका है, केवल शरीर काम कर रहा है. नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन के वरिष्ठ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. डॉ अंसारी ने कहा कि उनकी लगातार डॉक्टरों से बातचीत हो रही है. रिपोर्ट अमेरिका भेजकर विशेषज्ञों की राय ली गयी है, जिस पर रविवार को काम होगा.

एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए आये थे दुमका

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हम अपनी ओर से बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं. स्थिति गंभीर है, लेकिन रिकवरी की संभावना बनी हुई है.’ उन्होंने लोगों से रामदास सोरेन के स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की. स्वास्थ्य मंत्री दुमका परिषद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वे एक केस में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए दुमका आये थे.

  • नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा इलाज, अमेरिकी विशेषज्ञों से ली जा रही राय
  • ईवीएम पर राहुल गांधी के आरोपों का किया समर्थन, शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

ईवीएम पर राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया

झारखंड के मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाये गये आरोपों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मैं जामताड़ा का विधायक हूं. मुझे भली-भांति पता है कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है. आसानी से उसमें चिप सेट कर वोट बदला जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से मतदान की पुरानी पद्धति को वापस लाना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग

मंत्री ने एक बार फिर कहा कि झारखंड को अलग राज्य बनाने की लड़ाई लड़ने वाले दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘गुरुजी ने कठिन संघर्ष और परिश्रम से राज्य की जनता की सेवा की है. उनके कार्य और त्याग को देखते हुए भारत सरकार को उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना चाहिए. जरूरत पड़ी, तो हम विधानसभा से लेकर दिल्ली तक इसके लिए संघर्ष करेंगे.’

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren Health: रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार, शरीर में हुई हलचल

अनुभव और युवा जोश का संगम थी शिबू सोरेन और निर्मल महतो की जोड़ी

झारखंड में 2 दिन प्रचंड वर्षा की चेतावनी, जानें कहां-कहां कहर बरपायेगा मानसून

World Tribal Day 2025: पीएम मोदी के ‘मन’ को भायी संथाली साहित्यकार धर्मेजय हेंब्रम की रचना

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel