18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर, 15.34 लाख से बाबा फौजदारीनाथ का होगा विवाह महोत्सव

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. आगामी 26 फरवरी बुधवार को बाबा दूल्हा बनेंगे.

बासुकिनाथ. महाशिवरात्रि को लेकर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. आगामी 26 फरवरी बुधवार को बाबा दूल्हा बनेंगे. मंदिर प्रबंधन ने पंडा, पुरोहित व स्थानीय लोगों से महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर सहयोग की अपील की है. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि बाबा फौजदारीनाथ का विवाह परंपरागत तरीके से किया जायेगा. भगवान भोलेनाथ की शादी में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ तैयारी चल रही है. सुबह जल्दी ही गर्भगृह में पूजा शुरू करायी जायेगी. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु भोलेनाथ का गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे. बाबा फौजदारीनाथ की शादी का बजट 15,34,074 रुपये निर्धारित किया गया. परंपरागत तरीके से भगवान भोलेनाथ की भव्य शादी होगी. बाबा के भक्तों में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव को लेकर उत्साह व्याप्त है. मंदिर के आसपास सभी अपने-अपने घरों की भी सजावट करेंगे. मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव ने बताया कि मंदिर में व्यवस्था अच्छी होगी, तो लोगों की भीड़ बढ़ेगी. लोग बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से यहां की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. मंदिर का राजस्व बढ़ेगा. मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया जायेगा. रंगीन लाइट से मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों को सजाया जाएगा. भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. महाशिवरात्रि पर मंदिर में पांच बजे सुबह से ही शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी. महाशिवरात्रि पर बासुकिनाथ में साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ अमित कच्छप ने बताया कि प्रांगण में असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सादे लिबास में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. सीसीटीवी से संपूर्ण क्षेत्र पर अधिकारियों की नजर रहेगी.

—-

फौजदारीनाथ की शादी 2025 में वास्तविक खर्च राशि का ब्योरा

ब्यौरा वर्ष 2025

—- ——-

सदावरत 35,574शहनाई वादन 38,500राजा बैंड पार्टी 8,370विद्युत डेकोरेशन मंदिर 3,22,300रंग रोगन मजदूरी 4,62,000पांच रथ 82,500प्रसाद आदि 9975सजावट फूल से 1,48,500झांकी 60,500मोर चंडोल 5,500बांस का बर्तन 2,640मिटटी का बर्तन 2,970चनवा,मेधला, ध्वजा 27,500फल, कपड़ा, बर्तन, ढोल 60,500ब्राम्हण पुरोहित 4,400अधिवास शृंगार पूजन 84,700वीडियोग्राफी 20,900बांस बेरिकेटिंग 1,160प्रसाद भोग आदि 1,04,785मुर्ति का रंग रोगन 41,500अन्यान्य 9,300

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel