7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला लदे हाइवा ने टोटो को टक्कर मारी, दो बच्चे जख्मी, छह घंटे तक सड़क जाम

हादसे से नाराज ग्रामीणों ने हाईवा में तोड़फोड़ की और दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया.

दुमका. दुमका-साहिबगंज मुख्य मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नकटी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बच्चों को स्कूल ले जा रही टोटो में कोयला लदे हाईवा ने टक्कर मार दी. हादसे में टोटो पर सवार तेलियाचक गांव के दो बच्चे स्टेन जस्टिन किस्कू और शामुएल मुर्मू घायल हो गए. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने हाईवा में तोड़फोड़ की और दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया. जाम को छुड़ाने में मुफस्सिल थाना प्रभारी लोरेंसिया केरकेट्टा और अंचलाधिकारी अमर कुमार को करीब छह घंटे का समय लग गया. ग्रामीणों की मांगों के आश्वासन पर जाम हटाया गया, लेकिन कोयला वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह सात बच्चे टोटो से नकटी स्थित लिटिल एंजेल्स स्कूल जा रहे थे. चालक नकटी के पास दूसरे बच्चों को उठाने के लिए वाहन मोड़ रहा था, तभी गोपीकांदर की ओर से डंपिंग यार्ड में कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने टक्कर मार दी. वाहन की गति कम होने के कारण केवल दो बच्चे ही मामूली रूप से घायल हुए. चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसके बाद हाईवा को रोकने का प्रयास किया और वाहन में तोड़फोड़ के बाद सड़क जाम कर दिया. उनकी दो मुख्य मांगें थीं, पहली यह कि स्कूल आने और छुट्टी के समय कोयला वाहनों का परिचालन बंद किया जाए और इसके लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जाए तथा नकटी के पास बैरियर बनाया जाए. मुफस्सिल थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि हर हादसे के बाद प्रशासन यही आश्वासन देता है कि कोयला वाहनों का परिचालन स्कूल समय नहीं होगा, लेकिन अगली सुबह वही स्थिति फिर दोहरायी जाती है. ग्रामीणों के डटने और आश्वासन लेने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद जाम समाप्त हुआ. अंचलाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि जाम हटाया जा चुका है और सड़क पर आवागमन शुरू हो गया है. प्रशासन ग्रामीणों की मांगों पर विचार कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel