दुमका. शहर के शिवसुंदरी रोड में चोरों ने एक बार फिर बंद घर को निशाना बनाया है. चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखा सारा कीमती सामान समेट लिया. गृहस्वामी राधेश्याम सिंह अक्तूबर माह से घर में ताला लगाकर अपने बेटे के पास बेंगलुरु में इलाज कराने गए हुए हैं. घटना की जानकारी धनबाद में रह रही उनकी बेटी को दी गयी है. उनके बुधवार को शहर पहुंचने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि चोर कितने लाख रुपये का सामान ले गए हैं. जानकारी के अनुसार राधेश्याम सिंह पहले वीर कुंवर सिंह चौक के पास पान मसाला की थोक दुकान चलाते थे. बेटे की बेंगलुरु स्थित बैंक में नौकरी लगने के बाद उन्होंने कारोबार बंद कर दिया. इसके बाद पैरों के इलाज के लिए अक्तूबर माह में बेटे के पास चले गए और घर में ताला लगा दिया था. मंगलवार दोपहर करीब चार बजे पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा. इसकी सूचना तुरंत नगर थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर जांच की. चोरों ने अलमारी, पलंग और बक्सों को पूरी तरह खंगाल डाला. जो भी कीमती सामान हाथ लगा, उसे लेकर चंपत हो गए. घर में रखे जेवरात के खाली डिब्बे पड़े मिले हैं. मुहल्ले के लोगों ने घटना की जानकारी धनबाद में रह रही बेटी को दी. चोरी की सूचना मिलते ही उसने बताया कि वह बुधवार को पति के साथ आकर घर का पूरा सामान देखेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर लाखों रुपये मूल्य का सामान ले गए हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घर में चोरी की पुष्टि हुई है. चोरी गए सामान का सही आकलन गृहस्वामी या परिजनों के आने के बाद ही हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

