दुमका:जिला परिषद् अपने बेकार और उपेक्षित पड़े भूखंडों पर जल्द ही मार्केट कॉम्प्लेक्स तैयार करायेगी. केवल शहरी क्षेत्र में ही चार नये मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे. इनमें लगभग 170 दुकानें तैयार होगी. जबकि जिले के रामगढ़ प्रखंड में दो मार्केट कॉम्प्लेक्स तैयार कर 60 से अधिक दुकानें तैयार किया जायेगा. मार्केट कॉम्प्लेक्स तैयार होने के बाद किराये पर लगाकर अथवा लीज पर देकर इनसे जिला परिषद् अपने आय का स्नेत बढ़ायेगी.
10 करोड़ का निर्माण कार्य शीघ्र
जिला परिषद् द्वारा 13वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त आवंटन से लगभग 10 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य शीघ्र करायेगी. सबसे बड़ा मार्केट कॉम्प्लेक्स नेशनल हाइस्कूल के सामने बनाने की योजना है. जो 34981 वर्ग फीट में बनेगा. इसमें निचले तल में 66 दुकानें बनायी जायेगी, जबकि ऊपरी तल में भी इतने ही दुकान तैयार कराये जाने का प्रस्ताव है. भवन के ऊपरी तल में होटल की तरह अन्य व्यावसायिक उपयोग की संभावनाएं भी तलाशी जा रही है. फिलवक्त यह भूखंड पूरी तरह उपेक्षित था.
परिषद की आय के स्नेत बढ़ेंगे: चेयरमैन
जिला परिषद् के अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी के मुताबिक 13वें वित्त आयोग की राशि से इन सभी भवनों का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्माण कार्य एनआरइपी से कराया जायेगा. इससे बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए जगह मिल पायेगा. साथ ही शहर का बाजार और विकसित होगा. इससे जिला परिषद् की भी आमदनी बढ़ेगी.
नहीं मिली है प्रशासनिक स्वीकृति: सपन
जिला अभियंता सपन दे के अनुसार जिला परिषद् के पास 13वें वित्त आयोग के तहत प्रदत्त लगभग आठ करोड़ रुपये है. इससे आधारभूत संरचना, ई-पंचायत के वी सेट, कंप्यूटरीकरण जैसे कार्य व कार्यालय में स्वीकृत पदों के विरुद्ध संविदा पर कार्मिक की व्यवस्था का निर्देश है. फिलवक्त मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति अप्राप्त है.