दुमका:पूरे संताल परगना में झारखंड अधिविद्या परिषद् द्वारा ली जा रही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. संताल परगना में कुल चार परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. साहिबगंज जिले में मैट्रिक के लिए बनाये गये परीक्षा केद्र 43044 में रोल नंबर 0182, 0211 एवं 0212 कुल तीन परीक्षार्थी निष्कासित हुए.
वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान देवघर में एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया. पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा में 75768 में से 75158 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 14221 में से 14033 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. मैट्रिक में 607 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों की संख्या 187 रही. यह जानकारी झारखंड अधिविद्य परिषद् के दुमका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी.