बंद पड़े कोयला खदान से मृतक की बाइक बरामद
Advertisement
युवक की हत्या मामले में प्रेमिका गिरफ्तार
बंद पड़े कोयला खदान से मृतक की बाइक बरामद शिकारीपाड़ा : थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या मामले में उसकी कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र के सातपाकुड़िया गांव से पुलिस ने संतोष मंडल की हत्या के मामले में आरोपित बाहामुनी हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी की नामजद अभियुक्त बाहामुनी […]
शिकारीपाड़ा : थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या मामले में उसकी कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र के सातपाकुड़िया गांव से पुलिस ने संतोष मंडल की हत्या के मामले में आरोपित बाहामुनी हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी की नामजद अभियुक्त बाहामुनी हेंब्रम की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के पास एक जंगल में एक बंद पड़े कोयला खदान से मृतक की बाइक (डब्ल्यू बी 38 एल 1667) को भी बरामद कर लिया है.
मंगलवार को पुलिस ने आरोपित बाहामुनी को न्यायिक हिरासत में दुमका जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी ने बताया कि युवक संतोष मंडल की हत्या (20 जनवरी 2016) प्रेम प्रसंग में की गयी थी. संतोष हरिनसीगा का रहने वाला था, जिसका बाहामुनी हेंब्रम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बाहामुनी धान रोपने के लिए बंगाल चली गयी. जहां उसका एक अन्य युवक सुकूल मुरमू के साथ प्रेम प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों वहां पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. जब वह सातपाकुड़िया लौटी, तो संतोष मंडल बाहामुनी को पत्नी बता कर फोन करने लगा.
संतोष मंडल को रास्ते से हटाने के लिए सुकुल मुरमू ने एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. सुकुल ने अपने एक साथी पोरो हेम्ब्रम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. इसके लिए उसने बाहामुनी को माध्यम बनाया और बहामुनी को फोन कर सातपाकुड़िया बुलाने की बात कही. सुकूल के कहे अनुसार बाहामुनी ने भी वैसा ही किया. संतोष को फोन कर सातपाकुड़िया बुलाया और 20 जनवरी को गांव के पास जंगल में संतोष मंडल की हत्या कर शव को फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement