बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने किसानों को सुखाड राहत मुआवजा देने एवं आकंडा संग्रह हेतु जनसेवकों के साथ बैठक की. जनसेवक द्वारा सुखाड राहत के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए विहित प्रपत्र आगामी 15 अप्रैल शुक्रवार तक हर हाल में कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने प्रखंड सहकारिता
पदाधिकारी जवाहर राय एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार साह को आवश्यक निर्देश दिये. सभी पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील किया. अंचलाधिकारी ने प्रखंड अंतर्गत एक भी गांव का एक भी किसान इस योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे इसके लिए जनसेवकों को आवश्यक निर्देश दिया . प्रखंड के 27 पंचायत के 526 गांवों के किसानों को सुखाड राहत मुआवजा देने के लिए किसानों द्वारा फार्म भरा जा रहा है. मौके पर जनसेवक मौजूद थे.