रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर महावीरजी आश्रम में रविवार की शाम से पंचमदोल उत्सव शुरू हो गया़ रविवार की शाम पंचमदोल उत्सव का शुभारंभ किया गया़ उधर नौरंगी के राधामाधव मंदिर प्रांगण में सोमवार से पंचमदोल उत्सव के उपलक्ष्य में कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. सादीपुर में 28 व 29 मार्च को अर्जुन दास, नित्यानंद संप्रदाय, श्रीकांत संप्रदाय व लालबाबा संप्रदाय द्वारा अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत की जायेगी़
30 मार्च को शाम वीरभूम के कुमारी तिथि दास, व नदिया के सुस्मिता राय, 31 मार्च को दिव्येंदु मंडल, तिथि दास व सुस्मिता राय के द्वारा पाला कीर्त्तण प्रस्तुत की जायेगी़ जबकि एक अप्रैल को समापन के दिन दिव्येंदु मंडल व सुस्मिता राय के द्वारा पाला कीर्तन के बाद धुलोट व भंडारा का आयोजन किया .