Advertisement
मास्टर माइंड समेत एक धराया
सफलता. बासुकिनाथ डकैती कांड का हुआ उदभेदन दुमका कोर्ट : जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ बाजार स्थित पेड़ा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता के घर तीन फरवरी की रात हुई डकैती का मास्टर माइंड जयकृश्ण गुप्ता ऊर्फ विक्की और उसके दोस्त जिया नाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों बासुकिनाथ के ही रहने वाले हैं. […]
सफलता. बासुकिनाथ डकैती कांड का हुआ उदभेदन
दुमका कोर्ट : जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ बाजार स्थित पेड़ा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता के घर तीन फरवरी की रात हुई डकैती का मास्टर माइंड जयकृश्ण गुप्ता ऊर्फ विक्की और उसके दोस्त जिया नाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों बासुकिनाथ के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल, चार सिम, एक सोने की चेन और एक जोड़ा सोने की कान की बाली बरामद किया है.
एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि विक्की पेड़ा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता को सबक सिखाने के लिए मुंगेर एवं लखीसराय के शातिर अपराधियों से सहयोग लेकर डकैती कांड को अंजाम दिया था. जिस दुकान में विक्की पेड़ा का व्यवसाय करता था, उस दुकान को राजेंद्र गुप्ता लेकर व्यवसाय कर रहा था. डकैती कांड में अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहायता से उदभेदन हुआ कि कांड का सूत्रधार विक्की और उसका दोस्त जिया नाग है.
पहले फोन करके बिहार के अपराधी से संपर्क किया और एक अपराधी ने आकर रेकी की. इसके बाद अन्य अपराधियों के आने पर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सभी अपराधियों ने अपना-अपना हिस्सा ले लिया और व्यवसायी का स्काॅर्पियो लेकर भाग गये.
सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा कर बिहार जमुई के सोनो थाना क्षेत्र से गाड़ी बरामद कर लिया. जबकि उसमें सवार अपराधी भाग निकले थे. विक्की और उसका सहयोगी जिया नाग ने जिस मोबाइल से अपराधियों को फोन किया था, वह मोबाइल भी बरामद हो गया है. कांड में शामिल अपराधी का नाम भी उसने बताया है, लेकिन पुलिस अभी उसका खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस दवाब कर रही है कि कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को शीघ्र पकड़ने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement