17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी अंगीभूत कॉलेजों को 40-40 लाख रुपये

एसकेएमयू सिंडिकेट का फैसला दुमका :सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक वीसी डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नैक की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को 40-40 लाख रुपये प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. इस राशि से बीस लाख रुपये से प्रयोगशाला और शेष […]

एसकेएमयू सिंडिकेट का फैसला
दुमका :सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक वीसी डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नैक की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को 40-40 लाख रुपये प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. इस राशि से बीस लाख रुपये से प्रयोगशाला और शेष 20 लाख रुपये से पुस्तकालय को सुदृढ़ कराया जायेगा. वहीं संताल अकादमी के लिए ट्रांजिटरी रेगुलेशन को अनुमोदित कर दिया गया,
जिसके तहत अब संताल अकादमी का पुर्नगठन आसानी से हो पायेगा. संताल अकादमी का पुर्नगठन कराते हुए इसे प्रभावी ढंग से सक्रिय करने की पहल होगी.
मधुस्थली इंस्टीच्युट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग मधुपुर को सत्र 2014-15 में न्यायादेश के आलोक में संबंधन प्रदान करते हुए प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षाफल प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया.
साहिबगंज और पाकुड़ में इसी सत्र से चालू किये गये महिला महाविद्यालयों को सशक्त करने के लिए तथा साधनों की कमी को पूरा कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित राशि विमुक्त कराने का निर्णय लिया गया.
चांसलर ट्राॅफी के तहत एसकेएम विश्वविद्यालय फुटबाॅल व खो-खो की मेजबानी करेगा. मार्च के प्रथम सप्ताह में इसे आयोजित करने पर मुहर लगायी गयी. इस प्रतियोगिता में सभी पांच विवि की टीमें भाग लेंगी.
बैठक में पुस्तकालय, भवन, क्रीड़ा तथा परीक्षा समिति के निर्णयों में आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदित किया गया.
ये सभी थे मौजूद : सिंडिकेट की बैठक में प्रोवीसी एसएन मुंडा, कुलसचिव डॉ पीके घोष, सीसीडीसी डॉ केएस अवस्थी, प्राक्टर डॉ शमशादुल्लाह, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, एफओ डॉ काशीनाथ झा, डॉ अवध प्रसाद, डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ नीरजा दुबे, डॉ सिकंदर प्रसाद यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा, विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन, डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव परीक्षा राजकुमार झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें