दुमका : वरीय नागरिक संघ की बैठक रविवार को परमेश्वर झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित सभी सदस्याओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई और सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई. बैठक में संघ के विभिन्न मांगों को लेकर 12 जनवरी को सीएम रघुवर दास से मिलकर स्मार पत्र सौंपने का निर्णय लिया. साथ ही संघ द्वारा गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी को लेकर चरचा की गई.
श्री झा ने बताया कि इन मुद्दों पर पुर्नविचार के लिए 17 जनवरी को संघ भवन में बैठक की जायेगी. मौके पर विपिन बिहारी प्रसाद, सहजानंद राय, उमेशचंद्र चौधरी, ब्रजकिशोर सिंह, राम पदरिथ सिंह, राजकिशोर मेहरा, हरदेव मंडल, लक्ष्मीनारायण चौबे, कमलाकांत मंडल, मनोहर वर्मा, राम गोपाल साह, सीताराम साह, अरूण कुमार झा, कृष्णानंद सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.