दुमका/ हंसडीहा : दादू फुटबाॅल स्टार क्लब द्वारा रविवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडिमय में किया गया. इस अवसरपर क्लब के सदस्यों ने मांदर तमाक बजाकर सोहराय मनाया और एक दूसरे को इसकी शुभकामना दी. मौके पर संरक्षक दीपनारायण साह उर्फ दादू, डा एएम सोरेन, अनिल झा, मनोज सिंह, रविंद जायसवाल, रामानंद मिश्र, संतोष साह, पवन सिंह, अवधेश नाराण सिंह, देव हेंब्रम, प्रकाश प्रसाद साह आदि मौजूद थे.
Advertisement
सोहराय मिलन समारोह आयोजित
दुमका/ हंसडीहा : दादू फुटबाॅल स्टार क्लब द्वारा रविवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडिमय में किया गया. इस अवसरपर क्लब के सदस्यों ने मांदर तमाक बजाकर सोहराय मनाया और एक दूसरे को इसकी शुभकामना दी. मौके पर संरक्षक दीपनारायण साह उर्फ दादू, डा एएम सोरेन, अनिल झा, मनोज सिंह, रविंद […]
इधर हंसडीहा में पूर्व मुखिया समिता मरांडी के आवास में रविवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में मुख्य अथिति के रूप में डीईओ सतीश चन्द्र सिंकू और विशिष्ट अतिथि उनकीपत्नी माधुरी तुबिद,भारत सेवा आश्रम के स्वामी नित्याब्रम्हानन्द जी महाराज एवं समाज के मारां पेडा मानोतान कालीचरण हेम्बरम जेगेत गुरू उपस्थित हुए.
इस अवसर पर अथितियों का परंपारिक तरीके से स्वागत किया और नृत्य व गीत आदि की प्रस्तुति भी की गई. मौके पर रसिक बास्की, दिनेश हेंबरम, बालकिशोर कापरी, दिलीप कुमार झा, सत्यनारायण यादव, वीणा देवी, समिता मरांडी, रूपलाल बास्की, शंभ्भु नारायण दास, झकसू मंडल, शिवनारायण बास्की, गिरिधर जायसवाल, फेकू मौची, शिव शंकर मरांडी, जुएल हांसदा, नायेक सोरेन, प्रकाश मरांडी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement