पेज-4// बच्चों ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट संवाददाता, दुमकाप्ले स्कूल बचपन में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर प्रभु यीशु की आराधना की गयी तथा कैंडल जलाये गये और केक काटकर बच्चों के बीच वितरित किया गया. अवसर पर शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चॉकलेट व दूसरे गिफ्ट भी बांटे. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों का भ्रमण कराने के लिए दुधानी स्थित संत पॉल चर्च ले जाया गया. बच्चे वहां चर्च की ऊंचे शिखर, विशाल प्रार्थना सभागार, मदर मैरी की मूर्ति, पवित्र बाइबिल तथा प्रभु यीशु की प्रतिमा को देखकर प्रफुल्लित हो उठे. यहां उन्हें चर्च के पादरी ने प्रभु यीशु के जीवन, उनके बलिदान तथा उनके संदेशों से अवगत कराया. विद्यालय भी सजाया गयाक्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर बचपन प्ले स्कूल को भी क्रिसमय ट्री व गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रंग-बिरंगे पोशाकों में बच्चे सतरंगी छटा बिखेर रहे थे. कई बच्चे तो खुद ही शांता क्लॉज का वेश धारण कर पहुंचे हुए थे. बच्चों को डाक घर के दौरे पर भी ले जाया गया तथा वहां कि कार्य विधि से उन्हें अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि किस प्रकार एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक पत्र, मनी आॅर्डर व पार्सल दूसरी जगहों तक पहुंचायी जाती है. पूरे कार्यक्रम में निदेशक मार्तंड मिश्रा, प्राचार्य अभिलाषा मिश्रा, शिक्षिका निक्की कुमारी, निरुपा कुमारी, मधुमिता बोस, पायल चौहान आदि मौजूद थी…………….फोटो101/102…………..शांता क्लॉज के वेश में केक काटते बचपन प्ले स्कूल के बच्चे.
BREAKING NEWS
???-4// ?????? ?? ???? ??????? ?????????
पेज-4// बच्चों ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट संवाददाता, दुमकाप्ले स्कूल बचपन में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर प्रभु यीशु की आराधना की गयी तथा कैंडल जलाये गये और केक काटकर बच्चों के बीच वितरित किया गया. अवसर पर शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चॉकलेट व दूसरे गिफ्ट भी बांटे. क्रिसमस की पूर्व संध्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement