दुमका : एसएस विद्याबिहार स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह मनाया गया. समारोह के पहले दिन कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के कार्यकारी निदेशक रणविजय प्रताप सिंह और विद्यालय की अध्यक्षा शोभा सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं नृत्य से की गई. इसके बाद छात्राओं द्वारा अप्सरा नृत्य की प्रस्तुति की गई, जिसे लोगों को खूब भाया. इसके अलावा दुहाई है दुहाई एवं बरसों रे मेघा मेघा की धुन पर छात्राओं ने समां बांधा. वहीं हांस्य-व्यंग एवं चुटकुले भी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत कर लोगों को गुदगुदाया.
इसमें संदीप ग्रुप द्वारा बाहुबली गीत पर एक नाट्य नृत्य तथा अमन ग्रुप द्वारा रोबोटिक नृत्य भी प्रस्तुत किये गये. समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा अनुशासन, त्याग एवं समर्पण के द्वारा ही पाया जा सकता है. शिक्षा हमें विनय प्रदान करती है और हमें आत्मनिर्भर भी बनाती है.
शिक्षा से ही मानव अपने जीवन को साकार कर पाता है. उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की. वही स्कूल के कार्यकारी निदेशक रणविजय प्रताप सिंह ने वर्तमान समय में शिक्षक और छात्र के बीच बदलते परिदृश्य पर चिंता जतायी और पूर्व की तरह शिक्षक और छात्रों की गरिमा को बनाये रखने की अपील स्कूली बच्चों से की.
साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी अपने ज्ञान एवं अनुभव से कच्ची मिट्टी रूपी विघार्थी को नया एवं साकार रूप देने की अपील की. मौके पर स्कूल के सचिव निशांत कुमार एवं कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सचिव निशांत विक्रम, सुबोध कुमार पंकज, छात्र शुभांक, संदीप सेन, आदर्श दत्ता, अपराजिता, मधुमिता आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.