पालोजोरी/जामा/बासुकिनाथ : शनिवार को देवघर व दुमका जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. पालोजोरी-दुमका मुख्य पथ पर भुरकुंडी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने ऑटो (जेएच 04 जी-0983) को टक्कर मार दी.
इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में ऑटो में सवार चालक सहित दो की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
दोनों मृतक व जख्मी दुमका जिला अंतर्गत जामा थाना क्षेत्र के तीनघरा निवासी हैं. दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई. ऑटो में सवार तीनों लोग पालोजोरी से तीनघरा जा रहे थ़े इसी क्रम में भुरकुंडी के पास अज्ञात भारी वाहन से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. तीनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएचसी लाया गया.
वहां इलाज के दौरान बीरबल रजक (18 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में मंटा खिरहर (21 वर्ष) की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल हराधन मिस्त्री को पालोजोरी से देवघर रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ऑटो को देखकर ही लगता है कि टक्कर काफी जोरदार रही होगी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक आरके सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो व एएसआइ ब्रह्मेश्वर पाठक घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन की. बीडीओ मनोज कुमार ने दोनों मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करवाया तथा जामा बीडीओ से पारिवारिक सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिए बात की.