21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में मना सोहराय पर्व

प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू उच्च विद्यालय में शनिवार को सोहराय पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षा समीर हेंब्रम व होपेन मुर्मू ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील मरांडी व विशिष्ट अतिथि डॉ लुसु हेंब्रम क ो परंपरागत व एनसीसी कडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. विद्यालय छात्र-छात्राओं ने मांदर की थाप […]

प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू उच्च विद्यालय में शनिवार को सोहराय पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षा समीर हेंब्रम व होपेन मुर्मू ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील मरांडी व विशिष्ट अतिथि डॉ लुसु हेंब्रम क ो परंपरागत व एनसीसी कडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. विद्यालय छात्र-छात्राओं ने मांदर की थाप पर नृत्य कर सोहराय मनाया. कार्यक्रम में सचिव प्रदीप मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सोहराय पर्व पर प्रकाश डाला. मौके पर निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, प्राचार्य नरेश ठाकुर एवं सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजितदुमका. वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल रानीश्वर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों के बीच चित्राकंन, क्विज, म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस, मैथ रेस, सूई-धागा आयोजित की गई. जिसमें अंकिता पांडेय, नारायण मंडल, कंचन कुमारी शुभ्रा घोष, सयान साहा, आलोका मंडल, कंचन कुमारी, रत्न सागर, रिया स्टेली, साइना खातून व स्नेहा पांडेय को विद्यालय सचिव अजय कुमार दुबे ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मौके पर अमित सिंह, एम खान, रेश्मा खातून, सोनाली मंडल, समिरन दुलई एवं अभिभावक मौजूद थे……………………………………….. फोटो10 डीएमके: 30सिदो कान्हू स्कूल में सोहराय पर्व पर नृत्य प्रस्तुत करते छात्र-छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें