स्कूल संचालक से अज्ञात अपराधियों ने मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी
काठीकुंड : काठीकुंड के तेलघानी स्थित न्यू लाईफ एकेडमी के प्रबंधन से तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गयी है़ न्यू लाइफ एकेडमी स्कूल का संचालन न्यू लाइफ चर्च मिनिस्टरीज के अंतर्गत होता है.
छात्रों का हॉस्टल तेलघानी में है, जबकि दुबाईडीह में छात्राओं के लिए हॉस्टल संचालित होता है. स्कूल भी दुबाईडीह में ही संचालित है़ स्कूल के मैनेजर पीटर थापा ने रंगदारी को लेकर काठीकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ श्री थापा ने बताया कि पिछले महीने ईद के दिन तेलघानी स्थित हॉस्टल में तीन अज्ञात अपराधी रात के बारह बजे आये थे. तीनों के पास दांव व पीठ पर कोई हथियार टंगा हुआ था़ उस वक्त हॉस्टल के इंचार्ज चुन्नुलाल किस्कू व सारे बच्चे सो रहे थ़े.
अपराधियों ने बच्चों को जगाकर इंचार्ज को बुलाने को कहा़ बच्चों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें धमकाया़ डर कर बच्चों ने इंचार्ज को बुलाया़. चुन्नुलाल को यह धमकी दी कि पांच दिन के अंदर एक लाख रुपये उन्हें देना पड़ेगा़ नहीं देने पर हॉस्टल व स्कूल दोनों को वे आग लगा देंगे. उस रात वे धमकी देते हुए चले गये, पुन: दो अगस्त की रात बारह बजे अपराधी पहुंच़े आग लगाने की धमकी को दोहराते हुए चार अगस्त की रात को अंतिम समय सीमा बताते हुए पैसे तैयार रखने को कहा़ इंचार्ज ने उनको दुबाईडीह स्थित स्कूल में जाकर उन्हें प्रबंधन से बात करने को कहा़ .
लेकिन अपराधियों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि पैसे यही पर तैयार रखना और अगर पैसे नहीं मिले तो अंजाम बुरा भुगतने के लिए उन्हें तैयार रहना होगा. बहरहाल मैनेजर पीटर थापा ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है भादवि की धारा 385 व 386 के तहत काठीकुंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.