दुमका : नगर परिषद् दुमका के लिए बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए बजट पारित नहीं हो सका. इसे अब 31 मई को बोर्ड की साधरण बैठक में रखा जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2012-13 का बजट 176 करोड़ का था, लेकिन इस बार के बजट में 16.35 करोड़ रुपये आय एवं 23 करोड़ 22 लाख रुपये के व्यय का अनुमानित जानकारी दी गयी थी.
बोर्ड के सदस्यों ने 6 करोड़ के घाटे के इस बजट और अध्ययन करने तथा इसे बेहतर बनाने पर जोर दिया.
बजट के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा
अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में इस बैठक में उपाध्यक्ष विनोद लाल व कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत के अलावा सभी पार्षद मौजूद थे. बैठक में शहर की साफ-सफाई के लिए एक जेसीबी खरीदने, हाइड्रोलिक डॉला वाले ट्रैक्टर की खरीद करने, अतिरिक्त हाइड्रोलिक डॉला खरीदने पर भी चर्चा हुई.
बेहतर होगा अब नाली निर्माण
बैठक में नाली के निर्माण में सही गुणवत्ता के ईंट का उपयोग नहीं करने तथा पुराने ईट का ही इस्तेमाल करने से नालियों के तुरत जर्जर होने की मिलती शिकायतों पर छोटी नालियां अब पीसीसी तथा बड़ी नालियां आरसीसी का इस्तेमाल किये जाने पर चर्चा हुई. पुरानी नालियों को ढके जाने के भी निर्णय लिए गये.