21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डरें मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें : डीसी

डीसी ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से की बात

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथ पर एएमएफ की व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित एआरओ से ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र के पांडरपाला स्थित बूथ नंबर 58,59,60 एवं 61 के अलावा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 71, 368 व 369 व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 280 व 268 का निरीक्षण कर एएमएफ की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन-जिन बूथ में एएमएफ की व्यवस्था में कमी नजर आयी. वैसे बूथों के पदाधिकारी को ससमय पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आयें. जिला प्रशासन व पुलिस आप सभी के साथ है, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें. निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, समेत बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें