धनबाद. झामुमो धनबाद जिला समिति की ओर से जिला कार्यालय कुर्मीडीह में झारखंड अलग राज्य के जनक एवं पार्टी के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन एवं जिला सचिव मन्नू आलम ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुजी को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर बरवाअड्डा के पांडेबरवा स्थित चौक का नामकरण किया गया. मौके पर धनबाद जिला समिति के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड के पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

