गोविंदपुर बाजार में रविवार को जीटी रोड पर जाम लगने से वाहन चालक परेशान रहे. रविवार सुबह ही जीटी रोड के दिल्ली लेन में महाजाम लग गया. जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गये. इस दौरान करीब चार घंटे इस लेन पर आवाजाही बाधित रही. इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गये और वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
रोज-रोज के जाम से लोग परेशान
जीटी रोड पर अब रोज-रोज जाम लग रहा है. इससे इलाके के लोग परेशान हैं. यहां सड़क के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क जाम से उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जाम लगने से इलाके में भारी वायु प्रदूषण भी हो रहा है. लोगों का कहना है कि अग्रसेन भवन की ओर से जीटी रोड आने वाले रास्ते को ट्रैफिक विभाग ने बंद कर दिया है. इस रास्ते से होकर लोग तुरंत जीटी रोड पार कर जाते थे. वहीं दिल्ली लेन में एक सड़क को बंद कर दिया गया है, जबकि वहां निर्माण काम शुरू नहीं हुआ है और डिवाइडर भी नहीं तोड़ा गया है. ऊपर बाजार इलाके में जाम की समस्या का एक प्रमुख कारण यह भी है.
इस संबंध में संपर्क करने पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि वह अनुमंडल पदाधिकारी को लेकर गोविंदपुर बाजार जायेंगे. सड़क से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जाम का एक प्रमुख कारण सड़क का अतिक्रमण भी है. इसमें गोविंदपुर अंचल प्रशासन और थाना का सहयोग लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

