वीडियो वायरल होने के बाद चैनल ने दिल्ली बुलाया, मिथुन चक्रवर्ती, मलाइका अरोड़ा, गीता आदि से मिलीं
सुबोध चौरसिया.
महाकुंभ स्नान करने के बाद सोशल साइट्स से वायरल हुई धनबाद बैंकमोड़ विकास नगर की 89 वर्षीया वृद्धा तारामती चौरसिया एक निजी चैनल में दिखेंगी. स्नान के बाद तारामती कुंभ में ही थी कि टीवी चैनल वालों ने इनके परिजनों से संपर्क साधा. उन्हें अपने चैनल के बहुचर्चित डांस एपिसोड में आमंत्रित किया व दिल्ली अवस्थित अपने स्टूडियो ले गय. संभावना है कि शनिवार को इसे एक नेशनल टीवी चैनल में प्रसारित किया जायेगा. तारामती की पुत्रवधू राजगंज की बेटी सीमा चौरसिया ने प्रभात खबर को बताया कि उनकी सास घर से बिना किसी को बताये महाकुंभ स्नान के लिए 14 जनवरी को प्रयागराज गयी थीं. वहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद एक चैनल वाले ने तारामती को दिल्ली बुलाया. चैनल के स्टूडियो में फिल्म सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती, डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर व रेमो डिसूजा व फिल्म स्टार मलाइका अरोड़ा के साथ चैंपियन का टशन एपीसोड का कुछ हिस्सा फिल्मांकन के बाद आज ही लौट कर आयी है. सीमा के अनुसार यह एपीसोड शनिवार या रविवार को प्रसारित होगा.पांच वर्ष की उम्र से जा रही हैं कुभ
तारामती चौरसिया ने बताया कि वह अपने घर पर सिर्फ अपनी पोती खुशी को चुपके से बताकर महाकुंभ में स्नान के लिए 14 जनवरी को निकली थी. वह पांच वर्ष की उम्र से लगातार लगभग सभी महाकुंभ स्नान के लिए जाती रही हैं. बचपन में अपने माता पिता के साथ गयी थीं. फिर परिजनों व फिर कोई नहीं मिलने पर अकेले ही महाकुंभ स्नान के लिए जाती रही हैं. उनके परिजन भी खुश हैं. बहू ने बताया कि फिल्म स्टार्स काफी आत्मीयता से मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है