9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, जबरन गर्भपात का आरोप

Dhanbad News: ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. बैंकमोड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली माधुरी कुमारी ने बुधवार को अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला के आवेदन पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें हजारीबाग जिले के अरगदा गिद्दी निवासी पति अखिलेश यादव, ससुर शुभदयाल यादव, सास राजमुनी देवी, कमलेश यादव, लक्ष्मीकांत यादव, ललिता देवी, रिंकी कुमारी व अदिति कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

दहेज के लिए शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर :

पीड़िता माधुरी के अनुसार, उसका विवाह एक दिसंबर 2020 को हिंदू रीति-रिवाज से अखिलेश यादव के साथ हुआ था. शादी के समय उनके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार करीब पांच लाख रुपये नकद, लगभग 3.80 लाख रुपये के जेवर और करीब दो लाख रुपये का घरेलू सामान दान-दहेज में दिया था. माधुरी का आरोप है कि शादी के छह माह बाद ही पति, ससुर, सास और देवर ने मिलकर छह लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. दहेज के लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. पिता द्वारा समझाने और एक लाख रुपये नकद देने के बावजूद प्रताड़ना बंद नहीं हुई.

माधुरी ने यह भी आरोप लगाये कि गर्भावस्था के दौरान दो जुलाई 2023 को उनके साथ मारपीट की गई और पेट पर लात-घूंसे मारे गये, जिसके कारण दो अगस्त 2023 को उनका गर्भपात हो गया. इसके बाद भी दहेज के पांच लाख रुपये के लिए प्रताड़ना का दौर जारी रहा.

फरवरी 2024 में पति ने बातचीत बंद कर दी और पीड़िता को दुगदा में छोड़कर सिरका (रामगढ़) चले गये. ससुराल पक्ष ने साफ कह दिया कि पांच लाख रुपये लाने पर ही उसे साथ रखा जायेगा. स्थिति बिगड़ने पर 24 अक्तूबर 2024 को वह अपने भाई के साथ धनबाद आकर मायके में रहने लगी. विवाह बचाने के प्रयास में 29 अक्तूबर 2024 को अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel