शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मरीजों को बेहतर खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल की कैंटीन व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. टेंडर के माध्यम से निजी एजेंसी का चयन किया जाएगा, जो कैंटीन का संचालन करेगी. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदाैरिया ने बताया कि वर्तमान में कैंटीन का संचालन अस्पताल प्रबंधन ही कर रहा है. हालांकि पर्याप्त मैन पावर नहीं होने से व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. ऐसे में निजी एजेंसी को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है.
प्रति मरीज 100 रुपये में मिलेगा तीन वक्त का भोजन
टेंडर की शर्तों के अनुसार चयनित एजेंसी को प्रति मरीज प्रतिदिन तीन वक्त का भोजन उपलब्ध कराना होगा. इसके लिए एजेंसी को 100 रुपये प्रति मरीज का भुगतान किया जायेगा. भोजन में नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन शामिल होगा. तय राशि में पौष्टिक, स्वच्छ और समय पर भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी. अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और समयबद्धता पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियमित निरीक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
मरीजों को बेहतर सुविधा देने का दावा
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार निजी एजेंसी के आने से कैंटीन व्यवस्था में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर, नियमित और संतुलित भोजन मिल सकेगा.
जल्द होगा एजेंसी का चयन
डॉ डीके गिंदाैरिया ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही एजेंसी का चयन कर नयी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. एजेंसी के चयन पूरी तरह पारदर्शिता बरती जायेगी. अनुभव, क्षमता और तय मानकों को पूरा करने वाली एजेंसी को ही काम सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

