21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : पदोन्नत 254 पुलिस अधिकारियों के लिए हुई पिपिंग सेरेमनी

250 सिपाही बने सहायक अवर निरीक्षक, तीन पदाधिकारियों को बनाया गया इंस्पेक्टर, एक को अवर पुलिस निरीक्षक पद पर मिली है पदोन्नति

न्यू टाउन हॉल में मंगलवार को पुलिस विभाग में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों के लिए पिपिंग सेरेमनी हुई. सिपाही/हवलदार से 250 पुलिस कर्मियों को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गयी. तीन पदाधिकारियों को पुलिस निरीक्षक व एक को अवर पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गयी. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को बधाई दी. एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अधिकारियों को प्रोन्नति के बाद मिलने वाला स्टार लगाया. कहा कि पदोन्नति पाने वालों के लिए उनके जीवन में यह एक यादगार क्षण है. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी टू डीएन बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणि बाखला, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

251 एएसआइ की हुई पोस्टिंग :

पिपिंग सेरेमनी के बाद एसएसपी ने नये एएसआइ की पोस्टिंग कर दी. 251 एएसआइ काे विभिन्न थाना, ओपी के अलावा डीएसपी, एसपी कार्यालय व विभिन्न शाखा में पोस्टिंग की गयी है. सभी ने तत्काल नये पदस्थापन स्थान पर योगदान दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें