झरिया. पूर्वी झरिया क्षेत्र की मोहलबनी नीचे बस्ती स्थित ट्रांसफॉर्मर रूम में शनिवार की रात आग लगने से ट्रांसफॉर्मर, स्विच, केबल आदि उपकरण जलकर खाक जाने के बाद तीन दिनों से पांच सौ घरों में बिजली गुल है. इसको लेकर बुधवार को मोहलबनी नीचे बस्ती के लोगों ने भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच कर एरिया इंजीनियर का घेराव किया. लोगों का कहना था कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना को चार दिन हो गये. लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. इस पर एरिया इंजीनियर जीसी मरई ने कहा कि बिजली बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. जब-तक जला हुआ ट्रांसफॉर्मर नहीं बन जाता, दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इसके लिए 35 नंबर इंक्लाइन से स्विच की व्यवस्था की गयी है. सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी. फिलहाल इस ट्रांसफॉर्मर से मोहलबनी नीचे बस्ती व भौंरा चार नंबर के विस्थापित बस्ती में सिर्फ रात में बिजली आपूर्ति होगी. जब ट्रांसफॉर्मर बन कर आ जायेगा तो निर्बाध बिजली मिलेगी, जिसके बाद लोग शांत हुए. वार्ता में पावर हाउस के अभियंता विवेक कुमार सिंह, उमेश यादव, मौसम महांति, अशोक कुमार महतो, पिंटू, राजेश आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है