नगर निगम चुनाव 2026 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. चुनाव के सफल, पारदर्शी संचालन के लिए विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी दोनों रूपों में उपलब्ध कराने को कहा गया है. यह सूची निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति और प्रशिक्षण के लिए उपयोग में लायी जायेंगी.
निर्धारित प्रारूप के अनुसार दें जानकारी
निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सॉफ्ट कॉपी एमएस एक्सेल शीट में निर्धारित प्रारूप के अनुसार तैयार कर उपलब्ध करायें. यह भी निर्देश दिया गया है कि सेवानिवृत्त हो चुके, आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले, लंबे समय से अवकाश पर रहने वाले या जिनके विरुद्ध विभागीय या न्यायिक जांच लंबित है, ऐसे कर्मियों को सूची में शामिल नहीं करें. उपायुक्त ने गलत जानकारी देने, किसी योग्य अधिकारी या कर्मचारी का नाम सूची में छूटने पर संबंधित विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

