राजपूत एकता मंच भूली की ओर से शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना थे. मंच के सदस्यों ने झारखंड मोड़ पर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वह राजपूत एकता मंच के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भूली सी ब्लॉक व ए ब्लॉक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सरकार पर समाज की अनदेखी का आरोप
समारोह को संबोधित करते हुए श्री कमराना ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने जहां देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, वहीं अपनी संपत्तियां भी दान की. वर्तमान में सरकार क्षत्रिय समाज की अनदेखी कर रही है. इसलिए क्षत्रिय समाज को अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि वह अपना घर-परिवार को छोड़ क्षत्रिय समाज के अधिकारों की रक्षा के साथ ही सत्ता में अपनी हिस्सेदारी के लिए पूरे देश में घूम-घूमकर समाज के लोगों को एकजुट कर रहे हैं. समारोह में मंच के अध्यक्ष भोला सिंह, पूर्व अध्यक्ष शशि सिंह, सचिव सतीश सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, रवींद्र सिंह, शंकर सिंह, नरेश सिंह, सरजू सिंह, मनोज सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू सिंह, लड्डू सिंह, पृथ्वी सिंह, संतोष सिंह, विष्णु सिंह, राकेश सिंह, राहुल सिंह, साहुल सिंह, मिथिलेश सिंह सोनू सिंह, राजपूत कल्याण मंच के जगनारायण सिंह, रविंदर सिंह, अशोक सिंह, करणी सेना के संजीव सिंह, नीरज सिंह, अमित सिंह, भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के गजेंद्र सिंह, सुमित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

