जिले के चर्चित आपराधिक मामलों में शामिल जियाउल हक उर्फ बंटी खान आखिरकार लगभग करीब चार साल बाद जमानत मिली. नन्हें हत्याकांड सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी बंटी खान को जमानत मिलने के बाद वह जेन से बाहर आया है. बंटी खान, धनबाद के फरार अपराधी प्रिंस खान का बड़ा भाई है.
नन्हें हत्याकांड के बाद हुआ था गिरफ्तार
नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या 24 नवंबर 2021 को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या की जिम्मेदारी फरार अपराधी प्रिंस खान ने ली थी. इसके बाद पुलिस प्रिंस खान व उसके भाइयों को तलाश कर रही थी, सभी फरार हो गये थे. बाद में पुलिस ने मार्च 2022 में बंटी खान को उसके दो अन्य साथियों के साथ यूपी के किसी स्टेशन से गिरफ्तार किया था. उसके बाद से बंटी खान लगातार जेल में था. जेल में रहते हुए बंटी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किये गये थे. अंत में सभी मामलाें में बेल मिलने पर वह बाहर निकला है.
मधुपुर जेल से छूटा बंटी
लंबे समय तक जेल में रहने के दौरान बंटी खान की ओर से अलग-अलग मामलों में जमानत याचिकाएं दाखिल की गयी थीं. हाल के दिनों में अदालत से उसे एक के बाद एक मामलों में राहत मिली, जिससे उसकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया. सभी मामलों में जमानत आदेश मिलने पर औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल से छोड़ा गया. गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही बंटी खान को धनबाद जेल से मधुपुर जेल शिफ्ट किया था. उसे वहीं से छोड़ा गया.
वासेपुर में बढ़ी हलचल, तो पुलिस ने खुफिया तंत्र को किया सर्तक
बंटी खान की रिहाई के बाद वासेपुर में तरह-तरह की चर्चा है. अभी भी बंटी खान धनबाद में रह रहा है. ऐसे में वासेपुर के कुछ लोगों को कहना है कि फिर कोई घटना न हो जाये. वहीं पुलिस ने खुफिया तंत्र को सतर्क कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

