13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीसीसएल : 145 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

सिपेट रांची में बीसीसीएल प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन

बीसीसीएल की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को केंद्रीय पेट्रोकेमिकल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट रांची में समारोह के साथ हो गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम में बीसीसीएल के निदेशक मानव संसाधन मुरली कृष्ण रमैया मुख्य अतिथि थे. वहीं बीसीसीएल के विभागाध्यक्ष (सीएसआर) सुरेंद्र भूषण, सिपेट की ओर से निदेशक एवं प्रमुख अवनीत कुमार जोशी व प्रबंधक तकनीकी अंबिका जोशी समेत संस्थान की टीम मौजूद रही.

सामाजिक उत्थान के लिए बीसीसीएल प्रतिबद्ध

अपने संबोधन में बीसीसीएल के निदेशक श्री रमैया ने कहा कि बीसीसीएल अपने परिचालन क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान और कौशल विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सिपेट रांची और बीसीसीएल के सहयोग से आयोजित इस यह प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मशीन ऑपरेटर, प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग और मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग ट्रेड में चार माह का प्रशिक्षण हुआ. समारोह में 145 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इनमें से 121 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न प्रतिष्ठित प्लास्टिक निर्माण कंपनियों से रोजगार प्रस्ताव मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel