हीरापुर बबलू धर्मशाला में श्री श्याम गुणगान महोत्सव
Advertisement
अखंड ज्योति है अपार माया, श्याम देव की प्रबल छाया
हीरापुर बबलू धर्मशाला में श्री श्याम गुणगान महोत्सव धनबाद : आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, सब करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है…, सांवरे महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर बाबा श्याम आता है… जैसे भजनों पर श्याम भक्त भाव-भिभोर विभोर हो गये. शनिवार को बबलू धर्मशाला […]
धनबाद : आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, सब करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है…, सांवरे महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर बाबा श्याम आता है… जैसे भजनों पर श्याम भक्त भाव-भिभोर विभोर हो गये.
शनिवार को बबलू धर्मशाला हीरापुर में आयोजित श्री श्री श्याम गुणगान महोत्सव 2016 में भक्त देर रात तक झूमते-गाते रहे. महोत्सव में प्रभु श्याम का भव्य शृंगार किया गया. सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे. महिला भक्तों ने सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया. वहीं नागपुर से आये पाठ वाचक उज्ज्वल खाकोलिया एवं धनबाद के विवेक अग्रवाल ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया.
बाबा मेरा काम करोगो, क्या लोग, सिर पर हाथ रखोगो, बोलो क्या लोगे…, हाथ अखंड ज्योति है अपार माया, श्याम देव की प्रबल छाया…, हारे-हारे तुम हारे के सहारे जैसे भजन पर भक्त भाव विभोर हो गये. कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम मंदिर समिति पार्क मार्केट हीरापुर की ओर से किया गया था.
इस दौरान भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित मित्तल, सन्नी गर्ग, कमल मोदी, आशीष जिंदल, गुड्डू मित्तल, दिलीप गोयल, रूपेश अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सचिन, अरुण, अंकित, पवन अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement