21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच से नवजात चोरी, परिजनों ने अधीक्षक को बंधक बना किया हंगामा, तोड़फोड़

Dhanbad News: सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल. फर्जी स्टाफ बन महिला-पुरुष ने बच्चे की दादी को दिया झांसा

Dhanbad News:

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल.

फर्जी स्टाफ बन महिला-पुरुष ने बच्चे की दादी को दिया झांसा-आठ घंटे होता रहा हो-हंगामा, टुंडी के रहनेवाले हैं बच्चे के माता-पिता-अस्पताल प्रबंधन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की-धरना पर बैठे आदिवासी समुदाय के लोग, पुलिस भी कर रही जांच

-घंटे भर बंधक बने रहे अधीक्षक व अन्य अधिकारी, पीछे के रास्ते से निकाले गये

-बच्चा लेकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो लोगDhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से शनिवार की रात 8.34 बजे तीन दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया. बच्चा टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव निवासी शालिग्राम मरांडी का है. एक अज्ञात महिला खुद को अस्पताल स्टाफ बताकर आदिवासी दंपती के नवजात को गायनी वार्ड से अपने साथ ले गयी. उसके साथ एक पुरुष भी था. दोनों अचानक गायब हो गये. जब मामला सामने आया, तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. रविवार की सुबह परिजनों ने अपने बच्चे की मांग करते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर टुंडी से भी ग्रामीण पहुंच गये. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया. अधिकारी करीब एक घंटे तक बंधक बने रहे. सरायढेला पुलिस ने आक्रोशित लोगों को खदेड़ा और पीछे के रास्ते से अधिकारियों को बाहर निकाला. इस बीच, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के निर्देश पर घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें नेत्र विभाग के एचओडी डॉ धर्मेंद्र कुमार, पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार व मेडिसिन विभाग के डॉ एमके दुबे शामिल किये गये हैं. कमेटी दो दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट अधीक्षक को सौंप देगी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

सरिता देवी ने 24 दिसंबर को दिया था बेटे को जन्म

शालिग्राम मरांडी ने प्रसव पीड़ा के बाद अपनी पत्नी सरिता देवी को 24 दिसंबर को एसएनएमएमसीएच के गायनी वार्ड में भर्ती कराया था. सरिता ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे एक महिला वार्ड में आयी और अपने को अस्पतालकर्मी बता बच्चे को जांच कराने का झांसा देकर ले गयी. उसने बच्चे की दादी सोमरी देवी को भी अपने साथ चलने को कहा. दादी और महिला नवजात को लेकर वार्ड से बाहर निकल गयीं.

दादी को बाल चिकित्सा विभाग के बाहर बैठा महिला हुई फरार

परिजनों के अनुसार, महिला नवजात और सोमरी देवी को गायनी वार्ड से पीडियाट्रिक विभाग के बाहर ले गयी. वहां उसने सोमरी से कहा कि वह बाहर बैठे, डॉक्टर बच्चे को देखेंगे. दादी सोमरी देवी बाहर इंतजार करती रही, लेकिन महिला काफी देर तक वापस नहीं आयी. संदेह होने पर उसने तलाश शुरू की, तो महिला कहीं नहीं दिखी. पता चला कि वह दूसरे रास्ते से नवजात को लेकर फरार हो गयी है.

शिकायत के बाद भी सरायढेला पुलिस ने नहीं दिखायी तत्परता

करीब चार घंटे बाद रात 12.30 बजे जब महिला का पता नहीं चला, तो बच्चे की दादी ने परिजनों को इसकी सूचना दी. मामला अस्पताल के अधिकारियों तक पहुंचा. पीड़ित परिजनों ने एसएनएमएमसीएच परिसर की पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की. आरोप है कि सरायढेला पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी. रविवार की सुबह नवजात की चोरी होने की बात आग की तरह फैल गयी. सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.

गायनी वार्ड से बच्चे को लेकर जाते दिखे महिला-पुरुष : प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है. फुटेज में एक महिला युवक के साथ नजर आती है. दोनों गायनी वार्ड से बच्चे को लेकर जाते दिख रहे हैं. पुलिस ने फुटेज हासिल कर टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला बेहद संवेदनशील है और हर बिंदु पर जांच चल रही है.

बोले अस्पताल अधीक्षक

मामला संवेदनशील है. जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है. उसमें नवजात को लेकर जाते महिला व पुरुष दिख रहे हैं. गायनी विभाग में तत्काल सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. पुरुषों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. अन्य विभागों की सुरक्षा भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन जांच में पुलिस को हरसंभव सहायता कर रहा है.

डॉ डीके गिंदौरिया, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel