बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में एक दुकान के किराया और कब्जे को लेकर विवाद सामने आया है. इसमें एक महिला ने कुछ लोगों पर जबरन कब्जा करने, मारपीट, अभद्र व्यवहार, छेड़खानी, लूटपाट और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर अतिंद्र पाल सिंह, सतनाम सिंह व मनजीत कौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े पापा की एक दुकान है. उनका कुछ दिन पहले निधन हो गया. बड़े पापा की मृत्यु के बाद किरायेदार न किराया दे रहे हैं और न कोई वैध समझौता कर रहे हैं. दुकान हड़पने की नीयत से वे लोग जबरन कब्जा किये हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

