Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पैदा होने वाले लोग काफी ज्यादा रहस्यमयी होते हैं और आप कभी भी इन लोगों को देखकर यह अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि आखिर उनके दिमाग में चल क्या रहा है. अंक ज्योतिष बताते हैं कि इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे किसी भी काम को काफी ज्यादा प्लानिंग करके करते हैं और साथ ही इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे बाहर से तो काफी साधारण दिखते हैं लेकिन अंदर से काफी ज्यादा तेज दिमाग वाले होते हैं. तो चलिए इस मूलांक के लोगों के बारे में बाकी सभी बातें भी विस्तार से जानते हैं.
किस मूलांक के लोग होते हैं सबसे ज्यादा रहस्यमयी
आज हम आपको जिस मूलांक के बारे में आपको बता रहे हैं वह है मूलांक 4. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है. अंक ज्योतिष बताते हैं कि इस मूलांक के लोग दिखने से ही काफी रहस्यमयी लगते हैं और इनके अंदर एक अलग तरह का तूफान या उथल-पुथल की स्थिति चल रही होती है. इस मूलांक के लोग किसी भी काम को करने से पहले गंभीर सोच-विचार या फिर प्लानिंग कर लेते हैं. इस मूलांक के लोग इतने ज्यादा रहस्यमयी होते हैं कि इनके साथ रहने वालों को भी इनके दिमाग में चल रही बातों का अंदाजा नहीं चलता.
दिमाग से काम लेने में होते हैं माहिर
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के जो लोग होते हैं वे दूसरों के बारे में बाद में सोचते हैं. अगर वे कोई भी काम कर रहे हैं तो इसमें उन्हें अपना फायदा पहले दिखता है. इस मूलांक के जो लोग होते हैं उनके सपने काफी बड़े होते हैं और वे जितनी जल्दी हो सके अपने सपनों को पूरा करने की ही सोचते हैं. अगर आप इनके किसी भी काम में टांग अड़ाते हैं तो इन्हें यह बात बिलकुल भी पसंद नहीं आती है.
स्वभाव से होते हैं काफी ज्यादा जिद्दी
मूलांक 4 के जो लोग होते हैं उनके दिमाग में हमेशा यही बात रहती है कि वे जो भी कर रहे हैं वही सबसे सही और जरूरी है. अगर इन्होंने किसी भी काम को करने की ठान ली तो उसे हासिल किये बिना हार नहीं मानते हैं. इनका दिमाग शांत नहीं रहता है जिस वजह से ये हर समय कुछ न कुछ सोचते ही रहते हैं. अगर इनसे बार-बार एक ही तरह का काम करवाया जाए तो ये ऊब जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोग जीते हैं राजा जैसी जिंदगी, कभी नहीं होती पैसे, शोहरत और सम्मान की कमी!
पैसे कमाने में भी होते हैं माहिर
जैसा कि हमनें आपको पहले भी बताया कि इनका जो दिमाग होता है वह काफी ज्यादा तेज होता है. अपने इसी तेज दिमाग का असर ये लोग पैसे कमाने के लिए भी करते हैं. इस मूलांक के लोग दूसरों पर खर्च करने से कतराते हैं लेकिन खुद पर पानी की तरह पैसे बहाते हैं.
गुस्से की वजह से बर्बाद करते हैं सबकुछ
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के जो लोग होते हैं उन्हें गुस्सा काफी तेज आता है. अगर आप इनके अनुसार कोई काम नहीं करते हैं तो इसका असर गुस्से के रूप में आपको देखने को मिलेगा. इस मूलांक के लोगों के साथ किसी भी तरह का रिश्ता निभाना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है क्योंकि इस मूलांक के लोग अपने अहंकार और जिद्द की वजह से हर रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर ही देते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं सबसे पावरफुल! पैसा, प्यार और करियर में रहती हैं सबसे आगे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

