पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को आठ लेन सड़क अगले सप्ताह हेंडओवर की जायेगी. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. हालांकि स्ट्रीट लाइट के हैंडओवर-टेकओवर को लेकर पेंच में फंसा है. साज के डीजीएम संजय कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह पथ निर्माण विभाग को आठ लेन सड़क हैंडओवर कर दी जायेगी. वहीं स्ट्रीट लाइट हैंडओवर के लिए नगर निगम को साज ने कई बार पत्र लिखा है. पर नगर निगम का कहना है कि नगर विकास विभाग से पत्र मिलने पर ही स्ट्रीट लाइट हैंडओवर लिया जायेगा. विभाग से मेंटेनेंस के लिए जब तक कहा नहीं जायेगा, नगर निगम स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस नहीं करेगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों रांची में वर्ल्ड बैंक की टीम, साज एवं जुडको के अधिकारियों की बैठक में सड़क को आरसीडी व स्ट्रीट लाइट को नगर निगम को देने का निर्णय लिया गया था.
दो कंपनियों को अगस्त 2026 तक डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड
आठ लेन सड़क का काम कर रही दोनों कंपनी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन व शिवालय कंस्ट्रक्शन के लिए एक साल और डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड बढ़ा दिया गया है. अब दोनों कंपनियां अगस्त 2026 तक सड़क की मेंटेनेंस का काम करेंगी.
461.90 करोड़ की लागत से बनी है आठ लेन सड़क
कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर सड़क को आठ लेन बनाया गया है. शुरू में 332 करोड़ रुपये का प्राक्कलन था. इसे बढ़ाकर 461.90 करोड़ रुपये का रिवाइज्ड एस्टीमेट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

