Dhanbad News: नवजात की मां के पास की बेड में भर्ती महिला ने बताया पूरा घटनाक्रम, सीसीटीवी फुटेज में ऑर्थो वार्ड होते भागते दिखे महिला व पुरुष
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच के गायनी वार्ड से टुंडी के आदिवासी दंपती के तीन दिनों का नवजात बच्चा चोरी होने के मामले की जांच में पुलिस को कई जानकारी मिली हैं. जांच के दौरान नवजात की मां सरिता देवी के पास के बेड में इलाजरत निरसा के बंदरचुआं निवासी उषा मंडल ने अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उषा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब 8.30 बजे एक महिला वार्ड में पहुंची. उसके साथ एक पुरुष भी थे. वार्ड में घुसने के बाद दोनों पहले वार्ड में घूमे. इसके बाद में उनकी पास वाली बेड में लेटी सरिता देवी के पास पहुंचे. नवजात सरिता के पास ही था. नवजात की दादी वार्ड में मौजूद थी. महिला ने पहले सरिता के बच्चे का कंबल हटाया. इसके बाद कहा कि बच्चे की तबीयत खराब लग रही है. इसे तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाना होगा. महिला ने नवजात की दादी को साथ चलने को कहा. जब सरिता ने महिला से परिचय भी पूछा, तो उसने खुद को अस्पताल का स्टाफ बताया. इसके बाद नवजात को अपनी गोद में उठाकर पीडिया विभाग में चली गयी. बच्चे की दादी भी पीछे-पीछे पीडिया विभाग तक गयी.पीडिया विभाग के बाहर दादी को कुर्सी में बैठाकर बच्चे को लेकर ऑर्थो वार्ड होकर भाग गयी महिला
बच्चे की दादी सोमरी देवी ने बताया कि वह महिला की बातों में आकर पीडिया विभाग गयी. पीडिया विभाग के बाहर कुर्सियां लगी थी. महिला ने सोमरी देवी को कुर्सी में बैठा दिया. महिला ने कुछ देर में बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर लौटने की बात कही. पीडिया विभाग के अंदर न जाकर महिला ऑर्थो वार्ड की ओर चली गयी. ऑर्थो वार्ड से बाहर निकलने का दूसरा रास्ता है. इसी रास्ते से महिला नवजात को लेकर फरार हो गयी. इस दौरान एक पुरुष भी उसके साथ था.फुटेज में दिखा : ऑर्थो वार्ड होते पहले महिला निकली, फिर पुरुष निकला बाहर
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में महिला और पुरुष पीडिया विभाग के ठीक सामने स्थित ऑर्थो वार्ड से बाहर निकलते दिख रहे हैं. फुटेज के अनुसार साल सलवार सूट व काले रंग की स्वेटर पहने महिला नवजात को अपनी गोद में लेकर ऑर्थो वार्ड होते पहले निकलते दिखीं. उसके पीछे जिन्स, सफेद शर्ट व काले जैकेट पहने पुरुष बाहर निकलते दिख रहा है. दोनों ने मास्क पहने थे.
अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सक व कर्मियों से की पूछताछ
एसएनएमएमसीएच से नवजात बच्चा चोरी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है. रविवार की सुबह अस्पताल के वरीय प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार की शाम से रात तक तैनात चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की. करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद सभी को घटना के संबंध में लिखित देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

