14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP के अपराधियों ने महाराष्ट्र के शोरूम से लूटा करोड़ों का सोना, मुंबई पुलिस और बिहार STF ने किया गिरफ्तार

Bihar STF Action in Muzaffarpur: नवी मुंबई में करोड़ों की सोना लूट का खुलासा करते हुए बिहार STF और मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुजफ्फरपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. लूटे गए सोने के गहने बरामद हुए. तकनीकी सर्विलांस के जरिए पहचान छिपाकर भागे अपराधियों तक पुलिस पहुंची. 

Bihar STF and Mumbai Police: बिहार STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार को नवी मुंबई में करोड़ों रुपए के सोना लूट मामले का पर्दाफाश किया. संयुक्त टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

मुंबई में की थी करोड़ों की लूट 

इन आरोपियों के पास से लूट के कई ज्वेलरी भी बरामद किए गए हैं. बताया गया कि नवी मुंबई के नेरुल के एक शोरूम में 22 दिसंबर को अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 2 करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपए के सोने के ज्वेलरी लूट लिए थे. इस सनसनीखेज वारदात के बाद नवी मुंबई के एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

पहचान छिपाकर भागे बिहार 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए बिहार भाग आए थे. तकनीकी सर्विलांस और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिहार एसटीएफ से संपर्क साधा. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित ठिकानों पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

आरपियों को मुंबई ले गई पुलिस 

गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरपुर में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं और कागजी प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई रवाना हो गई. 

Also read: आखिर इस बिल्ली में खास क्या है? जिसे खोजने में जुटी है पुलिस, मामला जान हो जाएंगे हैरान!

STF ने क्या कहा ? 

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले रामानंद यादव उर्फ आनंद यादव और आजमगढ़ के रहने वाले  रामजन्म गोंड के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद इनकी तलाशी के क्रम में लूट के दो सेट सोने के हार, दो लॉकेट सहित सोने की चेन, चार कान के झुमके और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel