सुजीत पाठक/मोतिहारी/बिहार: मोतिहारी नगर थाना की पुलिस अब इंसानों के साथ-साथ एक पालतू बिल्ली की तलाश में भी जुट गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. एक परिवार की भावनाओं को देखते हुए पुलिस ने अनोखी संवेदनशीलता दिखाई है. नगर थाना क्षेत्र के मिस्कॉट इलाके के रहने वाले राजेश कुमार ने अपनी पालतू बिल्ला के अचानक लापता हो जाने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
राजेश कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी पालतू बिल्ली 24 दिसंबर को अचानक घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बावजूद जब बिल्ली का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने नगर थाना का दरवाजा खटखटाया. राजेश कुमार का कहना है कि वह इस बिल्ला को पिछले पांच सालों से पाल रहे थे और वह उनके परिवार का अहम हिस्सा बन चुकी थी.
मानसिक रूप से परेशान है परिवार
बिल्ली के अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है. राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बिल्ली दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक है और घर के सभी सदस्य उससे बेहद जुड़ाव महसूस करते हैं. परिवार के लिए वह सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसी थी.
उदास हुआ घर का माहौल
ऐसे में उसके गायब होने से घर का माहौल भी काफी उदास हो गया है. आवेदन मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष ने बिल्ला का फोटो लेकर नगर थाना की सभी गश्ती पार्टियों को सौंप दिया है और उसे ढूंढने के लिए इलाके में नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि बिल्ली की कोई सुराग मिल सके.
Also read: नए साल पर सुकून की तलाश? बिहार का VTR परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
पुलिस ने क्या कहा ?
नगर थाना पुलिस का कहना है कि आम लोगों की भावनाओं और समस्याओं को समझना पुलिस की जिम्मेदारी है. यदि किसी परिवार के लिए उनका पालतू जानवर महत्वपूर्ण है तो पुलिस उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटेगी. पुलिस का यह कदम आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे पुलिस की मानवीय सोच के तौर पर देख रहे हैं.

