10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिलायंस-बीपी की मुश्किलें बढ़ीं, केजी-डी6 विवाद में सरकार ने मांगा 30 अरब डॉलर का मुआवजा

KG-D6 Dispute: केंद्र सरकार ने केजी-डी6 गैस क्षेत्र में उत्पादन लक्ष्य पूरे न होने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी से 30 अरब डॉलर से अधिक के मुआवजे की मांग की है. यह दावा तीन-सदस्यीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के समक्ष रखा गया है. सरकार का आरोप है कि रिलायंस-बीपी ने तय निवेश और उत्पादन योजना का पालन नहीं किया, जिससे राष्ट्रीय संसाधनों का पूरा उपयोग नहीं हो सका. इस लंबे विवाद पर फैसला अगले वर्ष आने की संभावना है.

KG-D6 Dispute: कृष्णा-गोदावरी बेसिन के केजी-डी6 गैस क्षेत्र से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद में एक बार फिर बड़ा मोड़ आ गया है1 केंद्र सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और उसकी विदेशी साझेदार बीपी से 30 अरब डॉलर से अधिक के मुआवजे की मांग की है. यह दावा प्राकृतिक गैस उत्पादन के तय लक्ष्यों को पूरा न कर पाने को लेकर किया गया है. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सरकार ने यह मांग तीन-सदस्यीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के समक्ष रखी है.

सात नवंबर को पूरी हुई सुनवाई

सूत्रों के मुताबिक, इस करीब 14 साल पुराने विवाद पर मध्यस्थता न्यायाधिकरण के समक्ष सुनवाई 7 नवंबर को पूरी हो चुकी है. अब न्यायाधिकरण अगले वर्ष किसी समय अपना फैसला सुना सकता है. फैसले से असंतुष्ट किसी भी पक्ष के पास सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प रहेगा. फिलहाल, इस मामले पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

सरकार का क्या है आरोप?

सरकार का आरोप है कि रिलायंस-बीपी ने केजी-डी6 ब्लॉक में जरूरत से ज्यादा बड़ी उत्पादन सुविधाएं विकसित कीं, लेकिन इसके बावजूद प्राकृतिक गैस उत्पादन के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल नहीं किया. सरकार का कहना है कि इससे राष्ट्रीय संसाधनों का अपेक्षित उपयोग नहीं हो सका और देश को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

मुआवजे की मांग किन आधारों पर

मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान सरकार ने केवल उत्पादित नहीं की जा सकी गैस का ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त बुनियादी ढांचे पर हुए खर्च, ईंधन विपणन से जुड़े नुकसान और उस पर लगने वाले ब्याज का भी मुआवजा मांगा है. इन सभी दावों को मिलाकर सरकार का कुल क्लेम 30 अरब डॉलर से अधिक का बताया जा रहा है, जो भारतीय ऊर्जा क्षेत्र के सबसे बड़े विवादों में से एक बन गया है.

डी1 और डी3 गैस क्षेत्रों से जुड़ा है मामला

यह विवाद केजी-डी6 ब्लॉक के धीरूभाई-1 और धीरूभाई-3 (डी1 और डी3) गैस क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. सरकार का आरोप है कि रिलायंस ने स्वीकृत निवेश और विकास योजना का पूरी तरह पालन नहीं किया, जिसके चलते उत्पादन क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं हो सका. इन दोनों क्षेत्रों में गैस उत्पादन की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी.

तय लक्ष्यों से पीछे रहा उत्पादन

शुरुआती एक साल के भीतर ही डी1 और डी3 क्षेत्रों से गैस उत्पादन अनुमान से पीछे रहने लगा. फरवरी 2020 में ये दोनों गैस क्षेत्र अपने अनुमानित जीवनकाल से काफी पहले ही बंद हो गए. इससे सरकार के इस आरोप को बल मिला कि उत्पादन में कमी प्रबंधन और योजना से जुड़ी खामियों का नतीजा थी.

निवेश योजना और हकीकत में बड़ा अंतर

रिलायंस ने शुरुआती क्षेत्र विकास योजना के तहत 2.47 अरब डॉलर के निवेश से प्रतिदिन चार करोड़ मानक घन मीटर गैस उत्पादन का लक्ष्य रखा था. बाद में 2006 में इस योजना को संशोधित कर निवेश बढ़ाकर 8.18 अरब डॉलर कर दिया गया और मार्च 2011 तक 31 कुओं की ड्रिलिंग के साथ उत्पादन दोगुना करने का अनुमान जताया गया. हालांकि, कंपनी केवल 22 कुएं ही खोद सकी, जिनमें से 18 से ही गैस उत्पादन शुरू हो पाया.

तकनीकी समस्याओं से बढ़ी मुश्किल

रेत और पानी के घुसने जैसी तकनीकी समस्याओं के कारण कई कुएं समय से पहले ही बंद होने लगे। इसके चलते इस क्षेत्र के गैस भंडार का अनुमान भी घटा दिया गया। जहां पहले गैस भंडार का आकलन 10.03 लाख करोड़ घन फुट किया गया था, वहीं बाद में इसे घटाकर 3.10 लाख करोड़ घन फुट कर दिया गया।

लागत वसूली को लेकर भी टकराव

सरकार ने शुरुआती वर्षों में किए गए 3.02 अरब डॉलर के खर्च को लागत वसूली की गणना से बाहर कर दिया. सरकार का मानना है कि उत्पादन लक्ष्यों में विफलता के चलते यह खर्च मान्य नहीं है. वहीं, रिलायंस ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि उत्पादन साझेदारी अनुबंध (पीएससी) में सरकार को इस आधार पर लागत वसूली रोकने का अधिकार नहीं है.

वर्षों बाद शुरू हो सकी मध्यस्थता

रिलायंस ने वर्ष 2011 में इस विवाद को लेकर मध्यस्थता का नोटिस दिया था, लेकिन न्यायाधिकरण के गठन से जुड़े विवादों के कारण प्रक्रिया वर्षों तक अटकी रही. जनवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार की याचिका खारिज किए जाने के बाद ही इस मामले में मध्यस्थता की सुनवाई शुरू हो पाई.

इसे भी पढ़ें: 10 रुपये वाले छोटकू SIP से भी कर सकते हैं मोटी की कमाई, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

हिस्सेदारी संरचना में भी बदलाव

शुरुआत में केजी-डी6 ब्लॉक में रिलायंस की हिस्सेदारी 60%, बीपी की 30% और निको की 10% थी. बाद में निको के बाहर निकलने के बाद रिलायंस की हिस्सेदारी बढ़कर 66.66% हो गई, जबकि शेष हिस्सेदारी बीपी के पास है.

भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: Gas Supply Decline: गैस की सप्लाई में आई गिरावट, जानें क्या हैं बड़े कारण?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel