30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलफील्ड गुजराती समाज ने किया नूतन वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

– मोजीलो डायरो में मुंबई, गुजरात के कलाकारों ने बांधा समां धनबाद : कोलफील्ड गुजराती समाज द्वारा गुरुवार की संध्या धनबाद क्लब में नूतन वर्ष स्नेह मिलन तथा मोजिलो डायरो का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा तीन ग्रुप में हिंदी, मराठी, बांग्ला भाषा में संगीतमय गणेश वंदना की प्रस्तुति […]

– मोजीलो डायरो में मुंबई, गुजरात के कलाकारों ने बांधा समां

धनबाद : कोलफील्ड गुजराती समाज द्वारा गुरुवार की संध्या धनबाद क्लब में नूतन वर्ष स्नेह मिलन तथा मोजिलो डायरो का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा तीन ग्रुप में हिंदी, मराठी, बांग्ला भाषा में संगीतमय गणेश वंदना की प्रस्तुति की गयी. इसके बाद मुंबई के हास्य कलाकार सुनील सोनी, गौरांग सोनी और गुजरात के हरि सिंह सोलंकी ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया.

मोजिलो डायरो के माध्यम से कलाकारों ने सभी को अपनी मातृ भाषा की शिक्षा लेने का आह्वान किया. साथ ही कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पारंपरिक गुजराती लोकगीत पेश किये. कार्यक्रम में कोलफील्ड गुजराती समाज के अंतर्गत विभिन्न गुजराती समाज के अध्यक्षों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में अखिल भारत गुजराती समाज के अध्यक्ष परेश चौहान, कोलफील्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष भावेश ठक्कर, परेश ठक्कर, भरत दोशी, कमल संघवी, यमेश त्रिवेदी, किरीट चौहान, रीटा चावड़ा, तेजल देसाई, दिनेश ठाकर, उर्वशी ठक्कर, किरन चावड़ा, महेश बजानिया, जयेश देसाई सहित धनबाद, झरिया कतरास से बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें