21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ को लेकर फुल गयीं मौर्य और गंगा दामोदर एक्सप्रेस

धनबाद : छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनें मंगलवार को यहां से हाउसफुल गयी. मौर्य एवं गंगा दामोदर एक्सप्रेस के जेनरल एवं स्लीपर बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. सुबह में धनबाद-पटना इंटरसिटी भी पूरी तरह से पैक गयी. इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच नहीं लगने से यात्रियों को भारी परेशानी […]

धनबाद : छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनें मंगलवार को यहां से हाउसफुल गयी. मौर्य एवं गंगा दामोदर एक्सप्रेस के जेनरल एवं स्लीपर बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. सुबह में धनबाद-पटना इंटरसिटी भी पूरी तरह से पैक गयी. इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच नहीं लगने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई.

उत्तर बिहार जाने वालों की भारी फजीहत : धनबाद को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली एकमात्रा ट्रेन हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस यहां पहले से ही पैक आयी. जेनरल बोगी में तो घुसने लायक स्थिति नहीं थी. स्लीपर कोचों में भी पहले से आरक्षण लिये यात्रियों को घुसने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. ठेलम-ठेल, धक्का-मुक्की होती रही. यात्री एक-दूसरे पर चढ़ जा रहे थे. स्लीपर बोगी में आरक्षण के बाद भी यात्रियों को सोना तो दूर ठीक से बैठने की जगह तक नहीं मिल पा रही थी. जेनरल बोगियों में पहले से सवार यात्रियों ने गेट पर कपड़ा बांध दिया था. ताकि कोई दूसरा नहीं चढ़ पाये. बुधवार को स्थिति और भयावह रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें