–राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति चरमरायी : बाबूलाल कार्यक्रम. भौंरा के गौरखूंटी में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की जनादेश यात्रा और सभा -होमगार्ड जवानों ने वेतन बढ़ोत्तरी को ले सौंपा ज्ञापन-फोटो-15जेएच: बाबूलाल मरांडी-1,2प्रतिनिधि 4 भौंराराज्य में गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी चरम पर है. मुख्यमंत्री उद्योग लगाने की बात कहते हैं. नया उद्योग तो नहीं लगा, बल्कि पहले से चल रहे उद्योग बंद हो गये. लाखों लोग बेरोजगार हो गये. मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य में 32 लाख रोजगार दिया गया है. हर गांव में एक भी व्यक्ति को रोजगार मिला है, तो खड़ा होकर बताये. ये बातें जनादेश यात्रा के क्रम में भौंरा के गौरखूंटी स्थित झारखंड मैदान में झाविमो द्वारा आयोजित सभा में केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहीं. कहा कि राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है. फिर भी यहां के लोग बेरोजगार हैं. कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है, तभी राज्य का चौमुखी विकास होगा. श्री मरांडी ने जनता से झाविमो के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की. कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति चरमरा गयी है. धनबाद व झरिया में सांसद-विधायक भाजपा से हैं, फिर भी आरएसपी कॉलेज को हटा दिया गया. क्षेत्र में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. उनकी सरकार बनी तो दामोदर नदी में बराज बनाकर घर-घर व खेतों में पानी पहुंचायेंगे. श्री मरांडी ने मंच पर एक महिला को बुलाकर पूछा कि उनकी समस्या क्या है? महिला ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. श्री मरांडी ने गौरखूंटी की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल खड़े किये. इस दौरान राज्य के ढाई हजार होमगार्ड जवानों ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को स्मार पत्र सौंपा. इससे पूर्व आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. मौके पर पूर्व मंत्री सबा अहमद, सरोज सिंह, योगेंद्र यादव, शाहनवाज हुसैन, दिलीप चक्रवर्ती, पार्षद चंदन महतो, प्रदीप रवानी, कासिम अंसारी आदि मौजूद थे. सुदामडीह हाटतल्ला पहुंचे बाबूलाल मरांडीपाथरडीह. बाबूलाल मरांडी मंगलवार को सुदामडीह हाट तल्ला में जेवीएम के जिला सचिव प्रदीप रवानी के आवास पर गये. श्री रवानी ने विस्थापन एवं बेरोजगारी की समस्या पर उनसे चर्चा की. श्री मरांडी ने कहा कि उनकी सरकार आयी तो विस्थापन की नयी नीति बनाकर पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की जायेगी.
BREAKING NEWS
–राज्य में शक्षिा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति चरमरायी : बाबूलाल
–राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति चरमरायी : बाबूलाल कार्यक्रम. भौंरा के गौरखूंटी में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की जनादेश यात्रा और सभा -होमगार्ड जवानों ने वेतन बढ़ोत्तरी को ले सौंपा ज्ञापन-फोटो-15जेएच: बाबूलाल मरांडी-1,2प्रतिनिधि 4 भौंराराज्य में गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी चरम पर है. मुख्यमंत्री उद्योग लगाने की बात कहते हैं. नया उद्योग तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement