29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल के 40 फीसदी कर्मियों को मिलेगा वीआरएस

धनबाद व दुमका की सूची भेजी गयी मुख्यालय 50 प्लसवालों में हड़कंप धनबाद : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) धनबाद सर्किल के 50 प्लस लगभग 40 फीसदी कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) या अनिवार्य सेवानिवृत्ति (सीआरएस) देने की तैयारी चल रही है. इसमें ग्रुप डी से लेकर ग्रुप बी तक के कर्मियों व अधिकारियों के […]

धनबाद व दुमका की सूची भेजी गयी मुख्यालय

50 प्लसवालों में हड़कंप
धनबाद : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) धनबाद सर्किल के 50 प्लस लगभग 40 फीसदी कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) या अनिवार्य सेवानिवृत्ति (सीआरएस) देने की तैयारी चल रही है. इसमें ग्रुप डी से लेकर ग्रुप बी तक के कर्मियों व अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
आर्थिक संकट से निजात की तैयारी : मिली जानकारी के अनुसार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे बीएसएनएल ने पूरे देश में अपने मैनपावर में कमी करने की योजना बनायी है. इसके तहत 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कर्मियों व अधिकारियों को वीआरएस या सीआरएस देने की तैयारी चल रही है. धनबाद दूरसंचार जिले में ग्रुप ए के छह अधिकारी, ग्रुप बी के 70, ग्रुप सी के 170 तथा ग्रुप डी के एक सौ कर्मी कार्यरत हैं. सूत्रों के अनुसार धनबाद जिले से ग्रुप डी, सी एवं बी के 128 अधिकारियों, कर्मियों की सूची झारखंड सर्किल के जरिये बीएसएनएल मुख्यालय भेजी गयी है. इस सूची में वैसे कर्मी शामिल हैं, जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है. 50 वर्ष से अधिक आयुवाले भी इसमें शामिल हैं.
दुमका में भी कटौती की तैयारी : सूत्रों के अनुसार दुमका सर्किल से भी बीएसएनएल अधिकारियों, कर्मियों को वीआरएस देने के लिए सूची मुख्यालय भेजी गयी है. दुमका सर्किल में कुल 194 ग्रुप ए, बी व सी के अधिकारी, कर्मी कार्यरत हैं. वहां ग्रुप डी में कोई स्थायी कर्मी नहीं है. सूत्रों ने बताया कि दुमका से लगभग 80 अधिकारियों, कर्मियों की सूची भेजी गयी है. अब सारे अधिकारियों एवं कर्मियों की नजर मुख्यालय के अगले कदम पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें