बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से गंभीर बिजली संकट है. सबसे अधिक परेशानी काशीटांड़ सब स्टेशन से निकले तिलैया फीडर में है. इस फीडर से जुड़े करीब एक सौ गांव पिछले पांच दिनों से अंधेरे में हैं. बिजली संकट के कारण यहां मोबाइल, इंवर्टर, इमरजेंसी लाइट सब बंद हो गये हैं. लोग अंधेरे में रह रहे हैं. जनप्रतिनिधि से पदाधिकारी तक कोई ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने आगे नहीं आ रहे हैं. बिजली संकट को लेकर विभाग के खिलाफ आक्रोश का माहौल बन रहा है.
Advertisement
बरवाअड्डा में चार दिनों से बिजली नहीं, लोग परेशान
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से गंभीर बिजली संकट है. सबसे अधिक परेशानी काशीटांड़ सब स्टेशन से निकले तिलैया फीडर में है. इस फीडर से जुड़े करीब एक सौ गांव पिछले पांच दिनों से अंधेरे में हैं. बिजली संकट के कारण यहां मोबाइल, इंवर्टर, इमरजेंसी लाइट सब बंद हो गये हैं. लोग […]
क्यों अंधेरे में हैं ग्रामीण
वर्षों पुराने तार, पोल, इंसुलेटर एवं पेड़ के डाली नहीं काटे जाने से 11 हजार लाइन में हमेशा फॉल्ट रहता. इस कारण ट्रायल के दौरान ही बिजली कट जाती है. बरवाअड्डा क्षेत्र के एक मिस्त्री ने बताया कि इस वर्ष पेड़ों की डालियां नहीं काटी गयी हैं. इसके कारण परेशानी हो रही है. वहीं पुराने इंसुलेटर पंक्चर हैं. बरसात का पानी घुसने से लाइन फॉल्ट कर जाता है. उन्हें बिजली के सामान जैसे इंसुलेटर, तार नहीं मिल रहे है. वे लोग कुछ नहीं कर सकते हैं.
युद्ध स्तर पर काम कराया जायेगा
कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने कहा कि पांच दिनों से बिजली नहीं रहना दु:खद है. सोमवार से तिलैया फीडर में तार, पोल, इंसुलेटर एवं ट्री कटिंग का काम युद्ध स्तर पर कराया जायेगा. नागार्जुन कस्ट्रक्सन को ये काम करना है. इसके अलाव 15 दिनों के अंदर बिराजपुर–सोनरिया पावर हाउस को चालू कर दिया जायेगा. इसके चालू होने से सारी समस्या दूर हो जायेगी.
इन गांवों में बिजली संकट : कुलबेड़ा, बिराजपुर, चुटियारो, रागाटांड़, सपनपुर, गोरगा, तिलैया, मरिचो, रतनपुर, मोरपहाड, छाताटांड, यादवपुर, आसनबनी, बरमसिया, मधुगोडा, मंझलाडीह, बरवाअड्डा समेत दर्जनों गांवों अभूतपूर्व बिजली संकट है.
ग्रामीणों ने जेई को घेरा
अभूतपूर्व बिजली संकट से नाराज ग्रामीणों ने कनीय अभियंता चंदन कुमार को खंडेरी गांव में घेरा और जमकर खरी-खोटी सुनाई. श्री कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द बिजली आ जायेगी. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया.
धरना देंगे भाजपा नेता
भाजपा के जिला मंत्री सह विधायक फूलचंद मंडल के प्रतिनिधि मोहन कुभंकार ने कहा कि मंगलवार से बिजली ऑफिस काशीटांड़–बरवाअड्डा के समीप सैकड़ों ग्रामीणों साथ धरना देंगे. उन्होंने कहा कि पांच दिनों से घर में बिजली नहीं है. ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. जबतक जर्जर तार, पोल एवं इंसुलेटर नहीं बदले जायेंगे, धरना जारी रहेगा.
आज कई इलाकों में तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
धनबाद. सोमवार को 33 हजार धैया-कांड्रा फीडर व 11 हजार वोल्ट के धनबाद वन व टू फीडर तीन घंटे बंद रहेगी. सुबह 8 बजे फीडरों को बंद किया जायेगा. गोल बिल्डिंग के पास बिजली तार शिफ्टिंग का काम किया जायेगा.
काम करने के बाद दिन के 11 बजे लाइन चालू की जायेगी. इसके कारण शहर के सहयोगी नगर, तपोवन कॉलोनी, वनस्थली कॉलोनी, कुसुम विहार, वृंदावन कॉलोनी, वीआईपी कॉलोनी समेत अन्य इलाकों की बिजली गुल रहेगी. यह जानकारी हीरापुर अवर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सहायक अभियंता इरफान खान ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement